बस्ती – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में महात्मा गॉधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस विद्यालय परिसर में हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक समिति एवं प्रबन्धक समिति के उपाध्यक्ष सैयद हुसैन साहब, मोहम्मद अकरम अब्दुल रहमान आदि सभी समिति के लोगों ने महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा विद्यालय से लेकर शास्त्री चौक ( तिरंगा चौराहा ) तक रैली निकाली गई।
इस दौरान छात्रों ने नाटक के जारिए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री बनें।
इस अवसर पर विद्यालय के सहित सभी अध्यापिकांए और छात्राओं भी उपस्थित रहीं।