हर्रैया 01 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया एवं उसके अंतर्गत सभी पी एच सी, हैल्थवेलनेस सेंटर,एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई का आयोजन हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में विधायक अजय सिंह एवं अधीक्षक डा आर के सिंह के नेतृत्व में आज साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया।
वही अधीक्षक डा आर के सिंह ने कहा कि आयुष्मान भवः के अंतर्गत चल रहे मेले में टी बी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोग से रोकथाम, इलाज एवं आवश्यक जानकारी से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है साथ ही गर्भवती महिलाओं का देखभाल एवं पोषण सम्बंधी आवश्यक सुझाव एवं उपचार से भी आम जनमानस को लाभ पहुँचाया जा रहा है।इसके उपरांत अन्य गतिविधियां जैसे कि अंगदान,रक्तदान एवं ऐसे पात्र परिवार जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
इस मौके पर डा अभय कुमार सिंह चिकित्साधिकारी, जगदीश्वर प्रसाद एचईओ, राहुल श्रीवास्तव एसटीएस, दुर्गेश कुमार उपाध्याय एसटीएलएस, ओपी यादव, धीरेंद्र मिश्र आईईओ, कृष्ण मोहन सिंह, परमहंस सिंह,रंजीत कुमार, ठाकुर प्रसाद पांडेय, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र मिश्र, संतोष तिवारी, रेनू, नीतू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।