रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान किया था। मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक तारीख 1 घंटे श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी। इसी कार्यक्रम के तहत आज सिद्धार्थनगर ज़िले के विकास खंड भनवापुर में एक घंटे के श्रमदान का आयोजन किया गया । इसमें कार्यक्रम में आलोक दत्त उपाध्याय खंड विकास अधिकारी भनवापुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लवकुश ओझा ,लाल जी शुक्ला प्रधान संघ अध्यक्ष इकाई भनवापुर, ब्रह्म देव पांडे सफाई कर्मचारी संघ इकाई भनवापुर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान कर साफ सफाई की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर सभी अधिकारियों व नागरिकों ने अपनी स्वेच्छा से एक घंटे का श्रम दान किया है। तो वहीँ खंड विकास अधिकारी भनवापुर अलोकदत्त उपाध्याय ने बताया कि गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वछता के तहत सभी नागरिकों को स्वछता के प्रति जागरूक करना है कि वे अपने घर के आस पास साफ सफाई रखें। इस दौरान एडीओ पंचायत लाले,शत्रुघ्न मिश्रा,रामतेज सहित अन्य लोगो की उपस्थिति मे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चल रहे सफाई अभियान को संपन्न कराया गया।