रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना/जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं बच्चों को गुणवत्ता परक निशुल्क शिक्षा पोषण व आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा विभिन्न ब्लॉकों से चिन्हित बच्चों को पात्रता की स्थिति में लाभान्वित कराए जाने हेतु कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम में लगे एवं भीख मांगने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु बच्चों को चिन्हित कर योजनाओं से लाभान्वित कराय गए बच्चों की समीक्षा व जनपद में लिंगानुपात के सुधार के दृष्टिगत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत किए गए प्रचार प्रसार पर चर्चा व कन्या जन्मोत्सव पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने उपस्थित समस्त सदस्यों से बच्चों से संबंधित मुद्दों जैसे बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल विवाह की रोकथाम, बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा कर अपने-अपने विभाग द्वारा बच्चों को लाभान्वित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मिशन वात्सल्य की कार्य/प्रगति पर चर्चा की गई एवं सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण उपलब्ध कराए जाने हेतु ग्राम स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय बैठकों की समीक्षा की गई। बच्चों को नियमित शिक्षा उपलब्ध कराए जाने हेतु शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई, बाल विवाह, बाल श्रम रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहरी एवं स्थानीय निकाय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ग्राम विकास, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।
।