बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का सांगठनिक विस्तार, पदाधिकारी घोषित

बस्ती 30 सितम्बर । शनिवार को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल और अन्य पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर सांगठनिक विस्तार किया गया। सर्व सम्मत से पवन चौधरी को प्रतिनिधि मण्डल का बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष,  अविनाश श्रीवास्तव महामंत्री, राजन कुमार निराला को विधानसभा उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल और महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा कि व्यापारी घोर संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में एकजुटता और निर्णायक संघर्ष से समस्याओं का हल निकलेगा।
सांगठनिक विस्तार की कड़ी में आत्मा प्रसाद पाठक को हर्रैया बाजार का अध्यक्ष, सन्तोष कुमार गुप्ता महामंत्री, विशेषरगंज बाजार से अनिल कुमार सोनी अध्यक्ष, दीप चन्द कसौधन महामंत्री, विक्रमजोत बाजार से राजेश सोनी अध्यक्ष, प्रदीप कुमार गुप्ता महामंत्री, जिलेबीगंज बाजार से विजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, मनोज गुप्ता महामंत्री और हिमांशु को रेलवे स्टेशन सेक्टर अध्यक्ष, अवधेश कुमार मिश्र को व्यापार मण्डल संरक्षक, देईडीहा के लिये डा. जे.एल. विश्वकर्मा अध्यक्ष, शिवलाल जायसवाल को आटो मोबाइल एसोशिएसन अध्यक्ष, प्रेमचन्द्र   कसौधन हर्रैया विधानसभाध्यक्ष, अमित शुक्ल को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महामंत्री नामित किया गया।
बैठक में सुनील गुप्ता, अदालत प्रसाद, धर्मेन्द्र चौरसिया, तमसीर अहमद, अजय चौधरी, लाला साहू, नीरज गुप्ता, लालजी सिंह, प्रहलाद मोदी, ओम प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *