बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुलिस लाइन में सब इंसपेक्टरों के लिए आठ मंजिला मल्टीस्टोरी हास्टल का निर्माण 14.77 करोड़ खर्च करक बनेगा। यहीं पर 5.42 करोड़ खर्च कर सौ बेड की पुलिस की नई बैरक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
सिपाहियों के हिसाब से लाइन में आवास काफी कम हैं। जो हैं उनमें काफी असुविधा होती है। इसे देखते हुए पुलिस लाइन में 100 पुलिस कर्मियों की क्षमता वाली बैरक के निर्माण के लिए शासन की ओर से 5.42 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
निर्माण शुरू करने के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के आवास की समस्या काफी हद तक हल होने के आसार नजर आने लगा हैं। शासन ने पुलिस लाइन परिसर में 100 पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए बैरक के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूरी बिल्डिंग भूकंपरोधी होगी।
मेस के बगल में खाली जमीन पर बैरक बनेगा। इसमें एक साथ सौ से अधिक जवान रह सकते हैं। पुलिस विभाग की ओर से प्रकिया पूरी कर ली गई है। बैरक नक्शा भी बन चुका है। हॉस्टल में जवानों को रहने के साथ-साथ मेस व एक साथ खाना खाने के लिए डायनिंग हाल भी रहेगा।
सभी तल पर बैरक के साथ शौचालय अटैच रहेगा। एक छत के नीचे सभी आधुनिक व्यवस्थाएं मौजूद रहेगी। जवानों को एक दूसरे तल पर आने जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी लगेगी। जिले की अब तक की होगी सबसे बड़ी बहुमंजिला इमारत जिले में अब तक का सबसे बड़ी बहुमंजिला इमारत होगी।
बैरक के निर्माण को लेकर खुशी की लहर है। पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस हास्टल व बैरक निर्माण की प्रकिया शुरू हो गई है। पुलिस लाइन में बैरक की कमी के कारण जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि पुराने आवासीय क्वार्टरों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया है। बैरकों का रंग रोगन भी होगा। अब जवानों को रहने के लिए पर्याप्त भवन हो जाएंगे।