बस्ती 28 सितंबर बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के करमाहिया चौराहे पर आज सुबह लगभग आठ बजे करमहिया चोराहे पर दाढ़ी बनवाने जा रहे बुजुर्ग अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए l स्थानीय लोगो की मदद से बुजुर्ग को उसी बोलोरों से ईलाज हेतू सीएचसी रुधौली भेजवाया गया वही बोलोरो चालक वृद्व का हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी पर बोलोरो को खड़ा करके फरार हो गया। सीएचसी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक बुजुर्ग उम्र लगभग 80 वर्ष रामप्रसाद यादव अनदेऊरी निवासी है। परिवार जनों ने बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।