रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत जनपद में शांति / कानून व्यवस्था बनाये रखने व लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना बखिरा व थाना मेंहदावल क्षेत्र में फ्लैग मार्च / पैदल गश्त किया गया । गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर वार्ता किया गया व उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया साथ ही लोगों से त्यौहार को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने व त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की गयी तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना / चौकी पर अवगत कराने हेतु बताया गया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा भयमुक्त वातावरण में आगामी त्यौहारों को संपन्न कराने का संदेश दिया गया, साथ ही त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी ।