हर्रैया 27 सितंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बैनर तले आज किसान मॉडर्न पब्लिक स्कूल रेउवा बाबू में टीबी रोग की जानकारी देते हुए छात्र, छत्राओं को जागरूक किया गया। जिसमें छात्र, छात्राओं को टीबी रोग के लक्षण, जांच, बचाव के साथ साथ निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी गयी।
एसटीएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, बलगम आ रहा हो, वजन घट रहा हो, बलगम के साथ खून आ रहा हो, सीने में दर्द महसूस हो, अकारण पसीना हो रहा हो यह टीबी के लक्षण है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
वहीं एसटीएलएस दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने टीबी रोग के जांच, ईलाज एवं निक्षय पोषण योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी लोग रोग को छुपाए नही, हाथ को बिना साबुन से धुले कुछ भी न खायें। सुबह का बलगम जांच हेतु दें।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिका सहित छात्र, छत्राएँ उपस्थित रहे।