बस्ती – आज दिनांक 27-09-2013 को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में जनपद स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे झिनकू लाल त्रिवेणी इंटर कालेज कलवारी एवं पं० जवाहर लाल नेहरू किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय आमा टिनिच के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
निर्णायक मण्डल में शिव पूजन वर्मा एवं संतोष कुमार पाण्डेय और विवेक कुमार श्रीवास्तव सामिल रहे।
झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कालेज कलवारी को प्रथम स्थान एवं पं0 जवाहर लाल नेहरू किसान इंटर कालेज आमा टिनिच बस्ती को द्वितीय स्थान मिला ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव बहादुर सिंह प्रधानाचार्य रा०इ०कालेज बस्ती, नोडल अमित कुमार यादव, टीम कोच अजय कुमार वर्मा कलवारी एवं सुभाष चन्द्र आमा टिनिच , टीम मैनेजर माता प्रसाद पाण्डेय (कलवारी) राम सरोज (आमा टिनिच) और अन्य प्रदीप कुमार, अजय कुमार शर्मा एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाये उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिवादन किया ।