अयोध्या श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज आनंद नगर भिटारी में स्वर्गीय श्यामकाली यादव की पुण्यतिथि आयोजित की गई । माता स्वर्गीय श्यामकली यादव की 14 वीं पुण्यतिथि माताजी के संघर्षों को याद कर भावुक हो गए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव । उन्होंने कहा कहा पिताजी की राजनीति में माता जी का रहा अहम योगदान मेधावी छात्रों को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित । राजनीति के जिस मुकाम पर हूं वह मेरी माता स्वर्गीय श्यामकली यादव और पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव की देन है । उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर पूरे जीवन गरीबों, मजदूरों , किसानों तथा शोषित पीड़ित समाज की सेवा करता रहूंगा। इसके लिए पसीना नहीं यदि खून बहाने की जरूरत पड़ेगी तो पीछे नहीं हटूंगा। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने अपनी माता स्वर्गीय श्यामकली यादव की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज आनंदनगर भिटारी में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा । पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि बाबूजी की राजनीति में माताजी का भी अहम योगदान रहा है माताजी ने भी बाबूजी के साथ हर विषम परिस्थितियों में खड़े होकर के उनका साथ दिया । जिसका परिणाम रहा कि आज सेन परिवार राजनीतिक शिखर पर है ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि इससे पहले स्वर्गीय श्यामकली यादव की समाधि स्थल पर सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया । स्वर्गीय श्यामकली की 14वीं पुण्यतिथि पर किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर व श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र,छात्राओं को पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, व विद्यालय की प्रधानाचार्य इन्दुसेन यादव, तथा ब्लॉक प्रमुख अंकुरसेन यादव ने सम्मानित किया ।
पूर्व मंत्री श्री यादव ने समाजवादी पार्टी जिला कार्य समिति में जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि जे0पी0यादव, पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव व पूर्व जिला पंचायत साहब लाल यादव को भी सम्मानित करने का काम किया। स्वर्गीय श्यामकली यादव को पूर्व डीआईजी बड़े पुत्र अरविंद सेन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती इंदूसेन यादव, ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव , पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम ललन कोरी ,किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय यादव, दैनिक शांति मोर्चा के संपादक भीम यादव, पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव चौधरी बलराम यादव,पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह ,बब्बू सिंह सपा नेता आनंद सिंह मिंटू, श्री राम यादव ,उपेंद्र यादव ,व्यायाम शिक्षक शशिकांत त्रिपाठी सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता धर्मपाल यादव व अध्यक्षता पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव के बेहद करीबी दादा हितलाल यादव ने किया। स्वर्गीय श्यामकली यादव की पुण्यतिथि पर गायत्री परिवार ने कराया हवन पूजन पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्यामकली यादव की पुण्यतिथि पर श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज आनंद नगर भिटारी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता डीएन यादव व हरिशंकर श्रीवास्तव द्वारा विधिपूर्वक यज्ञ हवन पूजन संपन्न कराया गया । इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं गायत्री परिवार के सूत्रों को भी आत्मसात करने हेतु संकल्पित किया। इस अवसर पर आयोजित गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति पर उपस्थित लोगों द्वारा बुराइयों को त्यागने का तथा गायत्री महामंत्र के जाप को भी संकल्पित कराया गया ।