अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता में कक्षा-9 की टीम ने लहराया परचम

 

सेमारियावाँ(सन्तकबीरनगर) सोमवार को ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच कक्षा नौ व दस के प्रतिभागियों के मध्य हुआ। जिसमें कक्षा 9 के खिलाड़ियों ने 10 वीं के खिलाड़ियों को 15 -11 के अन्तर से हराया। प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संजय द्विवेदी ने मेडल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा जीत का मार्ग प्रशस्त करती है। हमें निरंतर खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर समग्र विकास करना चाहिए। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय में कबड्डी, खोखो, क्रिकेट, वालीबाल तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं की निरंतर तैयारी हो रही है। शिक्षा के साथ खेल में भी विद्यालय अपनी पहचान बना रहा है।
विजेता टीम में मसऊद आलम कप्तान, अबूसाद, अब्दुल कयूम, अरसलान अहमद, समीर अहमद, यूनुस, तौफीक उपविजेता टीम में जीशान अहमद कप्तान, मोहम्मद शोएब, शमशीर, अब्दुल अहद, मोहम्मद कलीम, रजी अहमद, इमरान ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान मुनीर आलम खां प्रधानाचार्य, मुनीर आलम, संजय द्विवेदी, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, कमरे आलम सिद्दीकी, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, नसीम अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, जुनैद अहमद, ओजैर अहमद,रफी अहमद अंसारी सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *