संत कबीर नगर 24 सितंबर पौली क्षेत्र के प्रा० स्वा० केन्द्र शनिचरा बाजार मे विधायक गणेश चौहान द्वारा गोल्डन कार्ड वितरित कार्यक्रम में पहले कार्य क्रम का फीता काट कर उदघाटन किया । इस दौरान विधायक प्रा० स्वा० केन्द्र परिसर व कमरो कि साफ-सफाई का निरिक्षण किया जहां दवाए सब उपलब्ध पाई गयी और सभी स्टाफ मौजूद रहे। जिम्मेदारो को साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त रखने काम के प्रति किसी तरह की कोई लापरवाही न करेने की हिदायत दिया। मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुआ क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। कहा कि आयुष्मान कार्ड पहले 2011 की जनगणना में पात्रों का बनता था, लेकिन सरकार अब सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवा रही है। इससे गरीबों को इलाज में लाभ सिधे मिल रहा है। कौशल्या, रहमान, सुनीता, अंजली सहित 20लोगो को बिधायक ने बितरीत किया कार्ड जिसे पाकर खुश हो गये लाभार्थी।
इस मौके पर डाक्टर प्रशांत कुमार,डा रजनीश उपाध्याय, राकेश यादव,कपिल देव कनौजिया,भरत भुआल चौधरी,साधु यादव,अनील जायसवाल,रामअजोर कशौधन,
Post Views: 132