बस्ती। 23 सितंबर बस्ती जनपद में अनेकों ऐसे अस्पताल हैं जो अवैध रूप से चल रहे हैं प्रशासन द्वारा उन पर कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी अवैध रूप से अस्पताल चल रहे है इसी क्रम मेंसोनहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के भानपुर स्थित सीएचसी के पास अवैध रुप से सचांलित हो रहे पब्लिक हास्पिटल के सचांलक सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। भानपुर में सचांलित पब्लिक हास्पिटल के खिलाफ शिकायत पर एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी, तहसीलदार पंकज गुप्ता सोनहा पुलिस के साथ हास्पिटल पहुंचे और जांच कर अस्पताल को सील करा दिया गया था। सीएचसी के अधीक्षक की तहरीर पर पाब्लिक हास्पिटल एवं मल्टीस्पेशलिस्ट सेंटर के सचांलक राकेश यादव, बिंदू यादव निवासीगणं डुगडुईया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,राम औतार यादव निवासी कोटखास थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,सोनी यादव निवासिनी धोषण थाना सोनहा, प्रीती निवासी रुधौली टोला अंबेडकर नगर थाना रुधौली,साक्षी आर्या निवासिनी जिभियांव थाना लालगंज जनपद बस्ती के खिला खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।