पौली संतकबीरनगर। शहीद स्मारक पर ले जाने के लिए गांव-गांव से अपनी माटी, अपना देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी इकट्ठा की जा रही है।
पौली ब्लाक क्षेत्र के डिहवा से गाजे बाजे के साथ कलश लेकर घर घर से मिट्टी और चावल इकट्ठा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इमामुद्दीन और ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष मिश्रा ने किया।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ बिबेका नंद मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर गांव में जाकर मिट्टी एकत्रित किया जाएगा और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में बनाए जाने वाले शहीद स्मारक में यह मिट्टी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि देश का हर एक व्यक्ति उन महान शहीदों का कृतज्ञ है। इस मौके सचिव संतोष कुमार मिश्रा राजेश कुमार यादव ,समेत बहुत से लोग मौजूद रहे।