बस्ती . सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय और गेट में ताला जड़ दिया, ब्लाक प्रमुख, कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस बीच आक्रोशित ग्राम प्रधानों को समझाने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष को भी बंधक बना लिया। ग्राम प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता उनका विरोध प्रदर्शन और धरना ब्लाक परिसर में जारी रहेगा।
बस्ती सदर विकास खंड के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का कहना है कि ब्लाक में कोई स्थाई बीडीओ नहीं है। पीडी को बीडीओ का चार्ज मिला है, लेकिन वे काम करने की जगह ग्राम प्रधानों का मानसिक रूप से शोषण कर रहे हैं। पिछले करीब 2 माह से ग्राम पंचायतों में विकास का कोई भी कच्चा, पक्का कार्य नहीं हो पा रहा है। डिमांड देने के बाद भी कार्य स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में उनकी स्थिति और छवि खराब हो रही है।
ग्राम प्रधान संगठन बस्ती सदर के अध्यक्ष प्रिंस शुक्ला ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के न होने के कारण यहां पीडी चार्ज पर है, लेकिन वे ग्राम पंचायतों में कोई विकास कार्य नहीं करने दे रहे हैं। डिमांड भेजने के बाद उनके द्वारा यह कहा जाता है कि मौके को देखने के बाद स्वीकृति प्रदान की जाएगी, लेकिन काम देखने के बाद भी उनके द्वारा स्वीकृत नहीं दी जा रही है। इससे कच्चा, पक्का कार्य प्रभावित हो रहा है और मनरेगा मजदूरों को काम भी नहीं मिल रहा है। 60 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है, इसलिए ब्लाक के सभी कार्यालयों और कमरों में ताला बंद कर विरोध किया गया है। ब्लाक में एक कार्यक्रम में आए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को भी बंधक बनाया गया है। जब तक समस्या का समाधान नहीं होता ब्लाक से किसी को जाने नहीं दिया जाएगा, ग्राम प्रधान धरने पर बैठे रहेंगें।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सुनील पांडेय, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, सुनील सिंह, शिव श्याम चौधरी, वीरेंद्र कन्नौजिया, लालजी, अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान शामिल हैं।