बस्ती।18 सितंबर बस्ती जनपद के बभनान- मनकापुर मार्ग पर पड़ोसी जनपद गोंडा के फुलवा पर चौराहे के समीप स्कॉर्पियो की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया । छपिया थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी विनोद 28 पुत्र पवन निवासी साइकिल पर सवार होकर फूलपुर से अपने घर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसकी साइकिल को ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार युवक घायल हो गया। इस दौरान चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया। चौकी इंचार्ज बभनान रजनीश द्विवेदी ने बताया कि राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए चिकित्सक के पास भेज दिया गया है जहां पर इलाज चल रहा है।