बस्ती, 18 सितंबर। बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हल्का लेखपाल की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लेखपाल ने हरदेवा गांव निवासी गोरखनाथ के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना क्रम के मुताबिक रविवार सुबह हल्का नंबर 186 बहादुरपुर गांव के लेखपाल विनोद कुमार चौधरी बहादुरपुर गांव में सर्वे करने गए थे। हरदेवा निवासी गोरखनाथ इसका विरोध करने लगे लेखपाल के मना करने पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया। घटना के दौरान बीच-बचाव कर लोगों ने लेखपाल को बचाया। एसओ कलवारी ने बताया कि घायल लेखपाल की तहरीर पर कलवारी पुलिस अभियुक्त पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।