बस्ती 17 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर पास के तालाब से एक नाबालिक बालिका का शव आज प्राप्त हुआ है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुंडेरवा थाने के एक व्यक्ति ने कल शाम को थाना कोतवाली में आकर सूचना दिया कि उसकी भतीजी का साइकिल और बैग एक तालाब के किनारे मिला है लेकिन उसका कुछ पता नहीं है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आज सुबह बालिका का शव दौलतपुर तालाब से प्राप्त हुआ है , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही साथ इस घटना की पुलिस गम्भीरता के साथ जांच कर रही है।