रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
– अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार का सपा ने दिया समर्थन
– समर्थन देते हुए बोले पूर्व विधायक जय चौबे जब तक अधिवक्ताओं की मांग नहीं पूरी होती है पूरी ताकत के साथ किया जाएगा समर्थन*
संतकबीर नगर – जिले में बार काउंसिल के आवाहन पर हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल होकर अपना समर्थन दिया है। अधिवक्ताओं को अपना समर्थन देते हुए पूर्व विधायक जय चौबे के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडे सहित सभी सपा नेताओं ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक पूरी ताकत के साथ उनका समर्थन किया जाएगा। आपको बता दे की हापुड़ और गाजियाबाद में हुई अधिवक्ताओं के साथ घटना से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं में रोज है किसी को लेकर आज संत कबीर नगर जिले में अधिवक्ताओं ने शव यात्रा निकालते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले को लेकर लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसमें अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई, हापुड़ के डीएम एसपी का स्थानांतरण की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की माग की अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा नेता पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा हापुड गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर लगातार अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार उनकी मांगे नहीं पूरी कर रही है जिसको लेकर आज अधिवक्ताओं को संत कबीर नगर जिले का सपा प्रतिनिध मंडल पहुंचकर समर्थन दिया है पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं का समर्थन करती रहेगी।इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता लोरिक यादव,सपा नेता रामदरस यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।