दिनांक–14 सितम्बर ‚2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं जन सेवा संस्थान मनिकरपुर‚कप्तानगंज‚बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। जन सेवा संस्थान मनिकरपुर‚कप्तानगंज‚बस्ती द्वारा इस रोजगार मेले में (नाबार्ड)राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के भर्ती ⁄ प्रशिक्षण अधिकारीगण सिलाई में साक्षात्कार माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने चयन हेतु आई थी । कार्यक्रम का शुभारम्भ डी०डी़०एम० नाबार्ड ने किया व उन्होने कहा कि यह भारत सरकार का एक उपक्रम है जिसके अन्तर्गत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण के उपरान्त सम्बन्धित सिलाई–कटाई क्षेत्र मे ही रोजगार प्रदान किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने उपस्थित नियोजक और प्रतिभागी अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आये हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी निःशुल्क साक्षात्कार देकर प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेला में नाबार्ड के भर्ती ⁄ प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा कुल–30 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया। इस अवसर पर जनसेवा संस्थान के सचिव श्री पुरुषोत्तम कुमार, जन सेवा संस्थान सदस्य राम बुझावन चौधरी , यंग प्रोफेशनल श्री जय कुमार ,श्री राहुल कुमार एम०जी०एन०एफ०, जन सेवा संस्थान ट्रेनर-संध्या चौधरी, अंजली यादव, सकीना खातून, शिवानी कशौधन आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया।