भव्य रक्त दान शिविर का होगा आयोजन

बस्ती – भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता के अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रमुखता से क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी उपस्थित रहे । G20 के देश में सफलतम आयोजन के लिए देश के नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए देश की जनता को बधाई दी। आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भाजयुमो हर वर्ष के भाती इस वर्ष में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर बड़ी संख्या में रक्त दान करेगी । जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया भारत के नौ जवान सदैव ही समाज के हित में आगे आने का कार्य करते रहे है । हर परस्थिति में समाज के प्रति युवाओं की भूमिका एहम है । रक्त दान को महादान के रूप में माना ही नहीं गया अपितु हम युवाओं ने अपने जीवन में महसूस भी किया है । भाजयुमों के कार्यकर्ता इसी प्रेरणा से बड़ी संख्या में रक्तदान का आयोजन करेंगे । जिला महामंत्री उत्कर्ष शुक्ल ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा इससे हेमोक्रोमैटोसिस से बचाव,

इम्यूनिटी भी बढ़ती है, दिल की बीमारी व कैंसर का खतरा कम होता है, वजन पर भी नियंत्रण के साथ मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा माना गया है । इससे डरने की अपेक्षा समाज के लोगो को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।

बैठक में प्रमुखता से पवन मिश्र, सलमान खान, दिनेश प्रताप सिंह, प्रदीप चौधरी, संतोष राजभर, शिवम गुप्ता, विशाल गुप्ता, पल्लव श्रीवास्तव, सुधांशु त्रिपाठी, आनंद, राहुल, तरंग इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *