भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन 

बस्ती – आज दिनांक 13-9.23 भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का समापन बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती के प्रांगण में गाइड टेन्ट पीचिंग निरीक्षण के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती डा. ओम प्रकाश मिश्रा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीमित संसाधन में गाइड किस प्रकार अपना जीवन सवार सकता है।” विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक / जिया मुख्य आयुक्त स्काउट जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से यह बच्चे विषम परिस्थितियों में अपना एवं दूसरों की सहायता कैसे की जाती है इसकी ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं।” बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिवंदन करते हुए कहा कि इन प्रशिक्षण से बच्चों के अन्दर ईमानदारी एवं निष्पक्षता की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षण दे रहे असिस्टेन्ट लीडर ट्रेनर श्री अमित कुमार शुक्ल, डी ओ सी संगीता प्रजापति, टी० सी० जी० मन्सा कसौधन ने प्रथम एवं द्वितीय सोपान की पूर्ण विषयों की जानकारी दी शिविर में सराहनीय योगदान दे रही विद्यालय की प्रवक्ता अन्जुम परवीन, गाइड कैप्टन अल्का पाण्डेय, रीता देवी, नुसरत फातिमा, हुआ सदफ शकील , सावित्री उपाध्याय, खालिदा शबाना अन्जुम नजराना, अलसबा , इरम , संगीता श्रीवास्तव, सुप्रभा, प्रेमलता, आशी, नूरैन, परवीन, रचना आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *