अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 15 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा। 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से करीब पांच करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के हाथों में रहेगी। इसे लेकर 9 और 10 सितंबर दो दिन तक अयोध्या में बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूप रेखा तय की गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे भारत का वातावरण सात्विक, सांस्कृतिक, धार्मिक अर्थात राममय बनाए जाने की रणनीति बनाई गई।