बस्ती 10 सितंबर बीती रात सोनहा कस्बा में एक व्यक्ति का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात ट्रक/टेलर द्वारा एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । व्यक्ति की पहचान करायी गयी तो मृतक की पहचान भगवत पुत्र बद्री निवासी फेरसम थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रक को पकड़ने के लिए चौकी असनहरा पर व रूधौली कस्बे में चेकिंग की जा रही है।