ब्रह्मदेव जागरण मंच का बबुरहा मे हुआ दिव्य भव्य पौधरोपण

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ । बबुरहा ग्राम पंचायत मे ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से दिनांक 25 जुलाई से चल रहे धरती हरा बनाओ अभियान के तहत ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र के संयोजकत्व मे पौधरोपण किया गया । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि स्वयं के स्वस्थ जीवन के लिए हम सब अधिक से अधिक पेड लगाकर ही प्रदूषित हवा से छुटकारा पा सकते है । यह सही समय है जब हम सब वृक्ष रोपण के महत्व को समझे , हम सबके पूर्वज हम लोगो को वृक्ष की बगिया देकर गए थे हम लोग आने वाली पीढियो को क्या देकर जायेगे । ब्रह्मदेव जागरण मंच संगठन के संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र ने कहा कि विना पेड़ पौधो के कोई भी स्थान निर्जीव लगता है उसी धरती मां को हरा भरा बनाने का कार्य ब्रह्मदेव जागरण मंच सन 2004 से कर रहा है । ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला कोषाध्यक्ष पंडित नारायण प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि संपूर्ण जनपद मे सभी पदाधिकारियो के सहयोग से ही मिशन को साकार किया जा सकता है । इस दौरान आम जामुन, बेल अमरूद व आंवला के कुल 60 वृक्ष लगाए गए वृक्षारोपण के समय जिला कार्यकारिणी के सदस्य पंडित रबी शंकर मिश्र, नगर संगठन म॔त्री पंडित पुष्पराज मिश्र सहित कई लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *