संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा नगर में स्थित परिवहन विभाग का रोडवेज बस अड्डा काफी अर्से से वीरान पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों की मांग पर कौशांबी लोकसभा के सांसद विनोद सोनकर ने वर्ष 2020 में बस अड्डा के कायाकल्प के संदर्भ में प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। प्रदेश सरकार द्वारा बस अड्डा के निर्माण के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत हुए। इसके बाद बस अड्डा के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। बीते 22 अगस्त को सांसद विनोद सोनकर निर्माणाधीन बस अड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर यात्रियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था न होने पर विभागीय अधिकारियों को यात्री सेड बनवाने का निर्देश दिया। शनिवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से लखनऊ में मिलकर कुंडा के निर्माणाधीन बस अड्डा में यात्री सेड बनवाने के साथ बस चलवाने की मांग की। उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह ने जल्द ही सांसद विनोद सोनकर की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। सांसद के प्रयास से कुंडा का रोडवेज बस अड्डा अपने नए कलेवर के साथ बन रहा है। जैसे ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यहां से बसों का संचालन प्रारम्भ होगा।