रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता अनुराग लक्ष्य हि0दै0
शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल यस से विधायक विनय वर्मा के प्रयास से क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों की लिस्ट में एक और कार्य जुड़ गया है। विधायक निधि योजनांतर्गत वर्ष 22-23 वि. खं. बढ़नी में ग्राम चंदवा में विष्णु यादव जी के घर से शिव मन्दिर होते हुए दयाराम चौधरी जी के घर तक 150 मी.सी.सी रोड के निर्माण कार्य ( स्वीकृति लागत 13.18 लाख) का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर विधिवत पूजा-पाठ किया एवं शिलापट्ट का अनावरण करके इस कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पार्टी सहयोगियों के साथ-साथ काफ़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शीहरतगढ़ क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की है। इस निर्माण कार्य से लाभान्वित होने वाले समस्त लोगों ने विनय वर्मा के किए गए कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ,राजेश सिंह, यविश्वभर दूबे ,कृष्ण पाल चौधरी ,प्रदीप कमलापुरी , देवेन्द्र यादव ,संजय कसौधन ,रविन्द्र तिवारी ,राधेश्याम तिवारी ,अदालत चौधरी ,रमा रमण तिवारी,राम दास मौर्य , विनय तिवारी ,प्रशांत सिंह ,अरविन्द सोनी रत्नेश सोनी ,विजय पांडेय ,कुलदीप चौधरी समेत कई अन्य क्षेत्रीय लोगो की उपस्थिति रही।