बस्ती 9 सितंबर जनपद के विक्रमजोत बस्तीराष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे की समीप शनिवार की भोर में लखनऊ एयरपोर्ट से गोरखपुर यात्री ले जा रही बोलेरो अचानक आगे आये बेसहारा पशु को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसके वाहन सवार तीन लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद पहुंची छावनी पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान बिहार राज्य के सिवान जनपद के थाना हुसैनगंज के रसूलपुर निवासी विकानू प्रसाद पुत्र लालू, अंदौर थाना के दरार निवासी शम्भू चौरसिया पुत्र पारस चौरसिया व दिलीप मांझी पुत्र नन्दलाल निवासी तागर कोठी थाना पचरुखिया , मुमताज पुत्र आस मोहम्मद सिकन्दरपुर, सिवान के रूप में हुई। यात्रियों की माने तो बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे जो कि दुबई से लखनऊ हवाई अड्डा पहुँच बोलेरो से गोरखपुर जा रहे थे।