संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़ ! विश्व हिंदू परिषद के 59 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद समेत सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा जिस सिलसिले में जिला कार्यकारणी द्वारा जिले में 9 सितंबर को लीला पैलेस मीराभवन में कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है एवं प्रखंडों में आसपुर देवसरा में 11 सितंबर, पट्टी में 14 सितंबर, बाबा बेलखरनाथ में 13 सितंबर, गौरा में 13 सितंबर, शिवगढ़ में 12 सितंबर, मांधाता में 15 सितंबर, सांडवा चंद्रिका में 9 सितंबर, मंगरौरा में 13 सितंबर, सदर में 10 सितंबर, एवं नगर में 9 सितंबर को धूमधाम के साथ विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें विहिप के अनुसांगिक संगठन बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के भी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी ज़िला प्रचार प्रमुख प्रताप विक्रम सिंह आशु के द्वारा दिया गया ।