आठ सितंबर को सायकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए महानगर अयोध्या कमेटी ने नियुक्त किए प्रभारी

 

अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृव में चल रही साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की मोजुदगी में एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचीव हामिद जाफर मीसम ने किया । बैठक में सभी स्थलों जहां से साइकिल यात्रा गुजरेगी उन जगहों का प्रभारी नियुक्त किया गया। 8 सितम्बर सुबह 10:30 बजे सहदतगंज से सायकिल यात्रा शुरू होगी जिसका स्वागत महानगर कमेटी अयोध्या/पार्षदगण, फ्रंटल के अध्यक्ष व नि वर्तमान अध्यक्ष करेगें, सहादतगंज बाईपास पर प्रभारी राकेश पांडे महानगर उपाध्यक्ष, अजय यादव राजनाथ यादव तौसीफ खान सरकार प्रवीण राठौर राम देवल पाल, सुनील तिवारी, वर्मा ढाबा पर राशिद सलीम घोसी पार्षद, मिर्जा सनी जिला अध्यक्ष मजदूर सभा, महमूद खान जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा, धर्मवीर पार्षद, करण यादव मुन्नू,मुकेश यादव पूर्व प्रधान, जनौरा तुलसी ढाबा पर ऋतु राज सिंह, बृजलाल पासी, संजय सिंह महानगर उपाध्यक्ष, वकार अहमद पार्षद, देवकाली पर सर्वजीत यादव पार्षद , मंसूर प्रधान, अपर्णा जयसवाल महानगर महिला सभा अध्यक्ष, सुनील कुमार , दिशा कोचिग शहीद भवन पर अरौनी पासवान, विधा भूषण पासी, शहनवा चौराहा पर सोनू यादव पार्षद प्रतिनिधि, बब्बन प्रधान, जगन्नाथ यादव, मुकेश कोरी, नागेश्वर कोरी, तकपुर में शिवा चौधरी, मंजीत यादव, अंगद यादव,लुललूर यादव, फिर सूर्यकुण्ड से ये यात्रा अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ जाएगी।। बैठक में महानगर अध्यक्ष श्याम की श्रीवास्तव महासचिव हामी जफर मिशन पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद टिनी, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतम, शिव चौधरी, गौरव पांडे नागेश्वर करी मुकेश प्रधान राशिद सलीम घोसी, पार्षद शाहबाज लकी, बब्बन प्रधान जगन्नाथ यादव, मिर्जा सनी शिवांशु तिवारी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *