बस्ती 6 सितंबर बस्ती के नए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने आज
अपना कार्यभार ग्रहण किया। जैसा कि कल शाम से ही खबर चल रही थी कि इसके पूर्व दिव्या मित्तल का ट्रांसफर मिर्जापुर से बस्ती के लिए हुआ था जो निरस्त हो गया ,लेकिन कल शाम से खबर आई की बस्ती के नए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी होंगे जिन्होंने आज अभी कुछ देर पहले अपना पदभार ग्रहण किया।