बस्ती – सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत लेदवा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का कार्यक्रम सम्पन्न।
राज्यपाल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रदर्शनी का किया निरीक्षण ।
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरण किया बाल विकास विभाग द्वारा आवंटित किट
विभिन्न योजनाओं के कई लाभार्थियों को वितरित किया प्रशस्ति पत्र
राज्यपाल ने कहा अधिकारी सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर रखीं जाए होम्योपैथिक दवाएं। महिलाओं के महावारी ,बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित दवाओं का किया जाए वितरण।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की किया प्रशंसा , कहा आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है यह बड़ी उपलब्धि है।
कैंसर , माहवारी ,कुपोषण जैसी समस्याओं और उसके समाधान के उपाय के बारे में दिया जानकारी।
चंद्रयान 3 को लेकर पीएम मोदी और वैज्ञानिकों को किया धन्यवाद ।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती के लेदवा गांव में कर रही हैं संबोधित ।
कार्यक्रम में बच्चियों की संख्या देखकर राज्यपाल ने पूछा लड़के कहां हैं , राज्यपाल ने लड़कों को लेकर कही बड़ी बात ,कहा कुछ करोगे नही तो लड़कियां कर देंगी रिजेक्ट ।
राज्यपाल ने कहा लड़कियां अच्छा पति खोजें दहेज मांगने वाले लोगों को लताड़ दीजिये ,अच्छी शिक्षा लीजिए अच्छा जीवन बनाइये ।
राज्यपाल ने बताया 75 आंगनबाड़ी को दिया गया किट। राज्यपाल ने कहा कि संदीप चौधरी के शंकुश अस्पताल की शाखा का करेंगी उद्घाटन । राज्यपाल ने कहा कैंसर से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है जागरूक अभियान।
राज्यपाल ने कहा मैं पहली बार बस्ती में आई हूं मुझे बहुत खुशी हुई आप सबसे मिलकर , सभी आगन्तुकों को दिया धन्यवाद ।
कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी , जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ,विधायक अजय सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह , महेश शुक्ला , निर्वतमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन , पुलिस अधीक्षक , कृष्ण गोपाल चौधरी रहे मौजूद।