विपरीत मौसम के बावजूद भी ज़िला प्रशासन राज्यपाल के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयार

बस्ती। 4 सितंबर रात में  बारिश होने के बाद भी जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरी तरह तैयार है उधर  प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल के जनपद में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई चूक न होने पाए। इस पर अधिकारियों का रविवार को दिन भर मंथन चलता रहा। जिसका उदाहरण आज सवेरे से ही दिखने लगा है गवर्नर विजिट को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश बाजपेयी, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने देर शाम पुलिस लाइन सभागार में पुलिस बल को ब्रीफ किया और कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। आप सभी लोग निष्ठापूर्वक, निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लगे अधिकारी / कर्मचारियों को अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *