रिर्पोटर -रवि प्रकाश पाण्डेय
*◆थाना त्रिलोकपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।*
*◆लूट व नकबजनी करने वाले 02 वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे ।*
*◆अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, टैबलेट, मोबाइल आदि हुए बरामद ।*
*◆गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।*
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में थाना त्रिलोकपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2023 धारा 392 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 179/2023 धारा 457, 380 भा0द0वि0 व थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2023 धारा 380 भा0द0वि0 से संबंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को चिताही तिराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि
दिनांक 25-07-2023 को बुड्ढ़ीखास-छगड़िहवा मार्ग पर लैपटॉप, मोबाईल ITEL, ATM स्वेप मशीन, रेडमी मोबाईल लूटे थे तथा दिनांक 11.08.23 को मल्हवार गाँव में चोरी किये व थाना डुमरियागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बभनी माफी के प्राथमिक विद्यालय बाल्टी, सोलर पैनल आदि चुराए थे तथा चोरी के सामान को बेचकर हम लोग धन को अपने में बांटकर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाकर जीवन यापन करते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
01. हैदर अली पुत्र अतीउल्लाह निवासी जबजौवा थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
02. सब्बू उर्फ खांचे पुत्र रहमतउल्लाह निवासी कादिराबाद थाना डुमरियागंज के निवासी है।
*बरामदगी का विवरणः-*
01. 01 अदद लैपटाप, 01 अदद मोबाईल, 01 अदद गैस सिलिन्डर,
02. 01 अदद नथिया (पीली धातु)
03. 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
04- 4000/- रूपया नगद बरामद किया गया है।
अभियुक्तों की धर पकड़ करने वाली पुलिस टीम में तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर,उ0नि0 अजय सिंह, प्रमोद पाण्डेय, पप्पू कुमार गुप्ता, शिवदास गौतम,हे0का0 अशोक कुमार, हे0का0 सज्जाद अंसारी, हे0का0 यशवन्त कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे।