बस्ती 2 सितंबर उत्तर प्रदेश के रुधौली थाना क्षेत्र के छपिया में बंदरों के हमले से लोग भयभीत है बंदरों के लगातार हो रहे हमले से अब तक गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बंदरों के दहशत से स्कूली बच्चों भी सहमे हुए हैं। गांव की महिलाएं छत पर कपड़ा नहीं फैला पा रही हैं
मिली जानकारी के अनुसार गांव के बालेश्वर पाण्डेय को बंदर ने उनके हाथ में बुरी तरह काटकर घायल कर दिया जिन्हें लगभग 15 टाका लगवाना पड़ा है। गांव के हरे कृष्णा पाण्डेय, शीतल पाण्डेय, राजेंद्र, ध्रुव चंद्र,रामसेवक,बबलू मनमोहन, जागीराम,रमेश चिनगुद,मोलाई,सर्वजीत,विकास सतीश,पिंटू,घनश्याम,डब्लू,लल्लू, प्रकाश, नीरज,अमित,निर्मला देवी, सुदामा देवी पूनम,कामिनी समेत ने बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है। ग्रामीणों में तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र लेकर इन बंदरों को पकड़वाने की मांग की है लेकिन अभी तक वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।