बस्ती 2 सितंबर
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भिटिया बभनान मार्ग पर बिपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टैम्पू की टक्कर मे टैम्पू चालक की मौत हो गई हैं आज। सुबह 6 बजे बस्ती से बभनान की तरफ जा रहा शब्जी ( तरोई )लाद टैम्पौ जा रहा था की
गौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास जैसे ही पहुचा की बभनान से बस्ती की तरफ सिमेन्ट लाद कर जा रहा ट्रक आनियानियन्त्रित होकर टैम्पो से टक्कर हो गयी जिससे शब्जी सडक पर बिखर गयी और टैम्पो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुचे टिनिच चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पांडेय ने एम्बुलेंस सहायता से सी यच सी गौर भेजा जिन्हे चिकित्सको ने मृत घोसित कर दिया
मृतक की पहचान 25 बर्षिय सोनू पुत्र सीताराम सोनकर ऊंचवा मोहल्ला वार्ड नंबर 2 कोतवाली बस्ती के रूप मे हुई है
टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक से भागने का प्रयास किया लेकिन भागने में सफल नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की ट्रक चालक तेज रफ्तार से आ रहा था गलत साइड से ट्रक चला रहा था