*बस्ती 2 सितंबर विभागीय कार्य मे लापरवाही, क्षेत्र मे लगातार अनुपस्थित रहने , जनता की समस्या के प्रति उदासीन रहना, फोन सदैव बंद रखने, निर्देशों का अनुपालन न करने, तहसील मे बिना किसी सूचना के गायब रहने आदि जैसे गंभीर आरोपो के दृष्टगत लेखपाल रविराज चौधरी क्षेत्र संख्या 353 राजस्व निरीक्षक क्षेत्र राखिया कप्तानगंज को SDM हर्रैया ने किया निलंबित। निलंबन काल मे आरोपी लेखपाल को तहसील हर्रैया स्थित भूलेख कार्यालय से संबध किया गया है*