बस्ती। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाए जाने के आदेश के क्रम में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने छात्र-छात्राओं को साक्षरता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा साक्षरता का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हें अपने घर में तथा आस पास निरक्षर व्यक्तियों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षर बनने हेतु अभिभावकों को को प्रेरित करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, प्रबंध समिति के सभी सदस्य गण, अभिभावक तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय के सहायक अध्यापक कमलेश्वर प्रसाद ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाया तथा सभी से स्वच्छता अपनाने की अपील की।