बस्ती 01 सितम्बर 2023 अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि प्राविधिक स्वयं सेवको की नियुक्ति के लिए जिला मुख्यालय एवं तहसीलों हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेंगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय के अभ्यर्थीगण आगामी 11 सितम्बर को, तहसील बस्ती सदर हेतु 12 सितम्बर को तथा तहसील हर्रैया, भानुपर एवं रूधौली हेतु 13 सितम्बर को प्रातः 09.30 से 10.30 बजे तक जनपद न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में साक्षात्कार लिया जायेंगा। नियत समय से आधा घण्टा पूर्व अपने मूल प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
————