बहराइच – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा चोर नकबजन के विरुद्ध अभियान चलाकर क्षेत्र में बढ रही चोरियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, कैसरगंज के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह* द्वारा गठित ठीम ने आज दिनांक 30.08.2023 को दौरान रात्रिगश्त चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वस्तु व मुखबिर खास की सूचना पर भवानीपुरवा बाग में चोरी की योजना बनाते समय *अभियुक्त 1. मुमताज उर्फ आमीर पुत्र अन्नू निवासी गनेशपुर थाना रामनगर जिला बाराबंकी अभियुक्त 2. रफीऊद्दीन पुत्र सिद्दिक निवासी कटरा उत्तरी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच के पास से आलानकब टार्च पेचकश व 02 अदद नाजायज चाकू के साथ समय करीब 02.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया* बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2023 धारा 401 भादवि0 बनाम रफीउद्दीन, मुमताज उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 235/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम मुमताज उपरोक्त एंव मु0अ0सं0 236/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम रफीऊद्दीन के विरुद्ध पंजीकृत किया गया बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण –* 1. उ0नि0 श्री श्रवण कुमार 2. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार 3. आरक्षी ज्वाला पान्डेय 4. आरक्षी अवधेश कुमार वर्मा 5. आरक्षी अवधेश कुमार यादव 6. आरक्षी सारांश यादव थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।