– भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं – अनुसरना सिंह
बस्ती – रक्षाबंधन पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में रक्षाबंधन मनाया गया । इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी दी।
विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ( राज्य पुरस्कार )ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व बहन और भाई के स्नेह का पर्व है। भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं। जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से भी परे हैं। गुरु शिष्य को रक्षासूत्र बांधता है तो शिष्य गुरु को। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में शिष्य अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद गुरुकुल से विदा लेता था तो वह शिक्षक का आशीर्वाद प्राप्त करने उसे रक्षा सूत्र बांधता था। जबकि शिक्षक अपने विद्यार्थी को इस कामना के साथ रक्षासूत्र बांधता था । कि उसने जो ज्ञान प्राप्त किया है वह अपने जीवन में उसका समुचित प्रयोग करें। इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने अपने हाथ से राखी बनाई। उन्होंने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाता है, स्कूल में इस तरह के पर्वों की जानकारी देने से बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में जानकारी मिलती है और इस तरह के त्योहारों को लेकर जो स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।
विद्यालय परिसर में छोटी-छोटी बच्चियां सुबह से ही थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को उत्सुक दिखी, बहनें कतार में खड़ी होकर अपने भाईयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों में राखी बांधकर मंगलकामना की। इस रक्षाबंधन पर समस्त विद्यालय परिवार ने भाई बहन को दी बधाई ।