रक्षाबन्धन के पुनीत अवसर पर आप सबको हार्दिक बधाई

भाई बहन का अतुलित प्यार।

यही है राखी का त्यौहार ।

यह त्यौहार खुशी है लाता

अटूट भाई बहन का नाता।

भाई की रक्षा की खातिर

सौ-सौ बहन दुआएं देती।

बदले में वह निज भ्राता से

आशीर्वाद सिर्फ है लेती।

बहना रक्षा-सूत्र बाँधती ।

भाई खातिर दुआ माँगती ।

भाई बहन की रक्षा करता।

उसके उर में खुशियां भरता ।

राखी का पावन त्यौहार ।

तुम्हें बधाई शत शत बार।

राखी का यह पर्व निराला ।

खुशी मनाती है हर बाला ।

हॅसी खुशी यह पर्व मनाएँ ।

बहनों से राखी बँधवाएँ ।

डॉ. वी. के. वर्मा

सामाजिक कार्यकर्ता/आयुष चिकित्साधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *