डीएम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कारों का वितरण

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

डीएम व सीडीओ द्वारा खिलाड़ियों का किया गया उत्साहवर्धन।

 

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथियों का बैच लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।
उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के समन्वय से राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के शुभ अवसर पर जिला एथलेटिक्स बालक/बालिका, हैण्डबाल, फुटबाल एवं मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 29 अगस्त 2023 तक किया गया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया तथा मेजर ध्यानचन्द्र जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
जिलाधिकारी से पुरस्कार प्राप्त कर खिलाड़ी अति प्रसन्न हुए। इस अवसर पर बालिका खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की कलाई में राखी बांधी। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, हिमांश पाल, विमलेश ध्रुव, अमित कुमार कन्नौजिया, मनोज यादव अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक रामलाल यादव, सुमन यादव एवं खिलाड़ियों के परिजन आदि उपस्थित रहें।
उप क्रीडाधिकारी ने बताया कि प्रातः 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल स्टेडियम बी बनाम आदर्श इण्टर कालेज के बीच खेला गया । स्टेडियम बी की तरफ से शनी यादव ने मैदानी गोल कर 10 बढ़त बना ली दूसरे हॉफ में स्टेडियम बी की तरफ से अतुल, अश्वनी ने 1-1 मैदानी गोल कर अपनी को 3-0 से विजय दिलाकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम किसान इण्टर कालेज के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए ने 2-1 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया विजेता टीम की तरफ से उमेश यादव एवं प्रिंस यादव ने तथा किसान इण्टर कालेज की तरफ से आदर्श ने गोल किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए 1 बनाम स्टेडियम बी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए ने 2-0 से विजय प्राप्त कर चैम्पियन बनी विजयी टीम से आकाश और कृष्णा सिंह ने 1-1 गोल किया। हॉकी निर्याणक की भूमिका में हिमांशु पाल, महिमा सिंह, करन, रामकरन, सुरेन्द्र, दिनेश रहे।
उन्होंने बताया कि हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम एकादश बनाम किसान इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम एकादश 22-17 से विजयी रही। मध्यान्तर तक स्कोर 17-10 रहा विजयी टीम से आलोक यादव ने 10. प्रिन्स ध्रुव ने 5 गोल किये। किसान इण्टर कालेज की तरफ से उमेश यादव ने 7 और प्रिन्स यादव ने 4 गोल किये। विमलेश ध्रुव प्रिन्स, अनन्या आर्या, निशा यादव, नित्या यादव एवं रामलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *