रवि वर्मा हत्याकाण्ड के विरोध में कुर्मी महासभा ने भेजा ज्ञापनःन्याय की मांग

बस्ती 28 अगस्त।  भारतीय कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को मण्डल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि लखीमपुर में रवि वर्मा की दबंगों द्वारा की गई निर्मम हत्या के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर परिजनोें को न्याय दिलाया जाय।
4 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि कुम्हारन टोला गोला गोकरन लखीमपुर में गांव के ही दबंग राजनैतिक संरक्षण प्राप्त  अपराधी कैलाश गिरि के साथ सुनीता गिरि, विनीत गिरि सहित पाँच लोगों ने रविवर्मा उर्फ रिंकू वर्मा  को दिन दहाड़े उसके घर से बुलाकर पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। प्रदेश की कानून व्यवस्था प्रतिदिन तार-तार हो रही है। अपराधियों के हौसला बुलन्द है। इसी प्रकार 5 अगस्त को हाटा कुशीनगर में दबंगों ने इजी० कमलेश पटेल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। युवाओं की निरन्तर हो रही हत्या से कुर्मी  समाज विवश व बेहाल है। कैलाश गिरि बेखौफ होकर खुले आम कह रहा है कि स्थानीय थानाध्यक्ष हमारे जाति का है दस बीस हजार में मामले को निपटा देंगे। थानाध्यक्ष सुनील दूबे ने अपराधियों को बचाने की नियत से पोस्टमार्टम के बाद         धारा 302 को तरमीम कर 304 गैर इरादतन हत्या की धारा में तब्दील कर दिया। रवि वर्मा के पिताजी का पहले ही देहान्त हो चुका है। अब घर में उसकी माताजी तथा छोटी बहन हैं। बहन की अभी शादी नहीं हुई है। उनकी देखभाल करने वाला अब कोई नहीं है। उक्त मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि  धारा 304 को पूर्व में दर्ज धारा 302 में पुनः तरमीम किया जाय, दबंगों को संरक्षण प्रदान करने वाले थानाध्यक्ष सुनील दूबे का तत्काल स्थानान्तरण कर पीड़ित परिजनों के जीवन यापन और बहन की शादी के लिए 50 लाख रूपया शासन द्वारा प्रदान करने के साथ ही  अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।
कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने कहा कि यदि महासभा की मांग पूरी नहीं की गई तो भारतीय कुर्मी महासभा पीडित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन सचिव आर के सिंह पटेल , अरविन्द कुमार चौधरी,  अशोक कुमार वर्मा,  अजय चौधरी, रजत चौधरी, रामवृक्ष, अरूणेन्द्र पटेल आदि शामिल रहे।

उच्चकोें ने उडाया शिक्षा मित्र के गले से सोने की चेन
बस्ती ।  कोतवाली थाना क्षेत्र के केशवनगर शिवा कालोनी निवासिनी शिक्षा मित्र गीता सिंह के सोने की चेन को सोमवार को अज्ञात महिलाओें ने ई रिक्शा से निकाल लिया। गीता सिंह पत्नी प्रवीण कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित तहरीर देकर कहा है कि उनकी पत्नी गीता सिंह प्राथमिक विद्यालय गिदही खुर्द में शिक्षा मित्र पद पर  तैनात है। 28 अगस्त सोमवार को वे ई रिक्शा से विद्यालय जा रही थी। ई रिक्शा पर सूर्या अस्पताल के पास तीन औरते  बच्चे को लेकर बैठी, बच्चा उल्टी करने लगा, इस दौरान जब उनका ध्यान बट गया तो किसी महिला ने उनकी सोने की चेन निकाल लिया। स्कूल पहुंचने पर उन्हें पता चला। उन्होने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर सोने की चेन बरामद कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *