सतीश शुक्ला के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता-उज्जवल शुक्ला

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

बाघराय ।सतीश शुक्ला युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष एक साहसी व निडर कांग्रेस के कार्यकर्ता व सच्चे समाजसेवक थे उनके द्वारा किए गए समाज में त्याग व परोपकार को भुलाया नही जा सकता यह बातें आज 18वीं,, पुण्यतिथि के मौके पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला ने सतीश शुक्ला जिलाध्यक्ष के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही,उन्होंने कहा कि आज उनके आदर्शों पर चलने की सपथ लेते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा।इस मौके पर अम्बुज शुक्ला अधिवक्ता उच्च न्यायालय,अंतुल शुक्ला अंशुल प्रभाकांत विनय शुक्ला रामबाबू जायसवाल राजेश सरोज राहुल वृजेश अवधेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *