सावन की पूर्णिमा से प्रारंभ होगी वेद कथा समापन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को- ओम प्रकाश आर्य

बस्ती – सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक, कावड़ यात्रा, रुद्र स्तवन और जलाभिषेक के द्वारा भक्तजन अपने कुटुम्ब, समाज और देश के कल्याण की कामना करते हैं। आर्य समाज श्रावणी उपाकर्म एवं वेद कथा का आयोजन कर सावन माह की पूर्णिमा से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक आम जनमानस को वेद कथा का अमृत पान और अपने गौरवमयी वैदिक संस्कृति से परिचित कराता है। आर्य समाज के प्रधान ओम प्रकाश आर्य बताते हैं आर्य समाज एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए अविद्या के नाश और विद्या की वृद्धि के लिए तत्पर है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक राजा बाजार बस्ती में आयोजित है। आर्य समाज नई बाजार बस्ती में आयोजित यज्ञ के अवसर पर उपस्थित आचार्य विवेक आर्य ने बताया कि वेद सब सत्य विद्याओं की पुस्तक है इसके गूढ़ रहस्यों को सरल भाषा व भजनों के माध्यम से आमजनमानस को समझाया जाएगा। ओम प्रकाश आर्य ने लोगों से इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम में गरुण ध्वज पाण्डेय, नितीश कुमार, अरविन्द साहू, दिलीप कुमार, राधेश्याम आर्य, कार्तिकेय, कार्तिक, आदर्श मिश्र, गणेश आर्य, पायल, वैष्णवी, अंश आर्य, रंजना, शालू, अनामिका, तेजस्व मोदनवाल, सूरज, अमन, श्रेया, सोनम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *