बस्ती26 अगस्त जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शनिवार को किया गया। प्राथमिक स्तर में बस्ती सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर के शिक्षक कृष्ण कुमार तथा उच्च प्राथमिक स्तर में बनकटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरापुर की शिक्षिका सुरभि ओझा विजेता रहे।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी विकासखण्डों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों कि शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की नोडल प्रवक्ता वन्दना चौधरी ने बताया कि कहानी सुनाने के उपरांत निर्णायक मंडल के सदस्य अंजू, अभिषेक सिंह, विवुधेश त्रिपाठी के द्वारा सभी का मूल्यांकन करके प्राथमिक स्तर में कृष्ण कुमार तथा उच्च प्राथमिक स्तर में सुरभि ओझा को अव्वल करार दिया गया। विजेता शिक्षकों को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल द्वारा पुरस्कृत किया गया।