बस्ती 25 अगस्त जनपद के थाना सोनहा के अंतर्गत चौकी क्षेत्र असनहरा थाना सोनहा जनपद बस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसडिलिया में स्थित सरयू नहर में दिनांक 23.08.2023 को डूबे हुए व्यक्ति मंगल पुत्र मनोरथ निवासी ग्राम मोहम्मद नगर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 70 वर्ष की तलास थाना स्थानीय स्तर से की जा रही थी जिसका शव आज दिनांक 25.08.2023 को पिरैला गरीब थाना सोनहा में सरयू नहर रेगुलेटर के पास नहर के पानी में उतराता हुआ प्राप्त हुआ सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकालकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।