हाकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त 2023 खेल दिवस के अवसर पर हाकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन – उप क्रीड़ाधिकारी

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संत

संत कबीर नगर । उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि हाकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय मा० काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम सतकबीरनगर द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की एक दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यालय की इच्छुक टीमें आयु प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ दिनांक 29 अगस्त 2023 को प्रातः 8:00 बजे मा० काशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम संतकबीरनगर में उपस्थित होकर हाकी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

एक अन्य सूचना से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया बालक/ बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अन्तर्गत एथलेटिक्स बालक / बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 से 26 अगस्त 2023 तक हो रही थी अत्यधिक वर्षा होने के कारण यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गयी है उक्त प्रतियोगिता दिनांक 28 से 29 अगस्त 2023 तक आयोजित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *